Spread the love

कुचाई के बयांग गांव में पुआल का घर जलकर राख, मुआवजे की मांग…

सरायकेला: (संजय मिश्रा)। कुचाई प्रखंड अंतर्गत अरूवां पंचायत के बयांग गांव में शुक्रवार को एक पुआल का घर जलकर राख हो गया. मिली जानकारी के अनुसार बयांग गांव निवासी बागुन बांकिरा अपने काम से राजखरसावां गया हुआ था. घर में बागुन की पत्नी कुछ घरेलू काम कर रही थी. इस दौरान अचानक घर में आग लग गई. घर में आग जलते देख बागुन की पत्नी अपनी जान बचाकर किसी तरह घर से बाहर दौड़ कर निकल गई.

वहीं आग को बुझाने का प्रयास ग्रामीणों के प्रयास से किया गया। पर देखते ही देखते पुआल का मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया. जिसमें घर में रखे मुर्गी, चावल, महुआ, कपड़ा, बैंक पासबुक, धान व एक हजार रुपए नगद राशि जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार ने संबंधित विभाग से मुआवजे की मांग की है.

You missed