मुरुप के अर्जुन पुस्तकालय में विद्यार्थी नि:शुल्क कर रहे है प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी…
सरायकेला संजय मिश्रा:सरायकेला प्रखण्ड के पंचायत मुख्यालय मुरुप गाँव के प्रवेश द्वार पर स्थित “अर्जुन पुस्तकालय ” युवा विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य निर्माण के लिए वरदान साबित हो रही है। यहाँ युवा विद्यार्थी अपने करियर संवारने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है। इन युवाओं को मार्गदर्शन देते अर्जुन पुस्तकालय मुरुप के अध्यक्ष हेमसागर प्रधान ने बताया कि सालों से यह पुस्तकालय प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को ज्ञान रूपी अमृत का रसपान करा रही है। कई विद्यार्थियों ने अपने सुनहरे भविष्य की स्थायी नींव भी रख चुके है। श्री प्रधान ने बताया कि पुस्तकालय में जेपीएससी , यूपीएससी, जेएसएसी, रेलवे आदि परीक्षा की तैयारी के लिए सभी तरह की पुस्तकें उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि ये पुस्तकें “पुस्तक संग्रह अभियान” के तहत एकत्रित की गई है। इस अभियान में श्री झारखंड सीमेंट फाउंडेशन ट्रस्ट खरसावां, मुरुप निवासी पुस्तकालय अध्यक्ष सह क्षेत्र के एलआईसी चीफ एडवाजर हेमसागर प्रधान, मुरुप पंचायत समिति सदस्या श्रीमती अनिता प्रधान, महतो क्लिनिक सांडेबुरु के चिकित्सक डाॅ जगदीश प्रसाद महतो, मुरुप निवासी एसके प्रधान (रेलवे कर्मचारी), मुरुप निवासी कर्ण प्रधान (बीएमपी ), चाईबासा निवासी अनिल कुमार कालिंदी (रेलवे कर्मचारी), महालिमोरूप निवासी तपन नंदी (व्यवसायी), बुरुडीह महालीसाय निवासी विजय कुमार महतो (भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर), जमशेदपुर निवासी संजीव कुमार (झाग्रा बैंक मैनेजर) आदि शिक्षाविदों से कई उपयोगी पुस्तकें दानस्वरूप मिला है।
श्री प्रधान ने उन दानकर्ताओं के नेक कार्य के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दी है। श्री प्रधान ने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को पुस्तकालय के निशु:ल्क सेवा का लाभ लेने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने जर्जर हो चुके अर्जुन पुस्तकालय भवन पर चिंता जाहिर करते हुए बताया कि खरसावां विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अर्जुन मुंडा के विधायक निधि से वर्ष 2001 में भवन का निर्माण कराया गया था।
इसके बाद से एक बार भी भवन की रंगाई पुताई नहीं हो पाई है। उन्होंने पंचायत से लेकर जिले के जनप्रतिनिधि और संबंधित विभाग के पदाधिकारी से जर्जर भवन की मरम्मति एवं रंगाई पुताई करवाने का आग्रह किया है। मौके पर अर्जुन पुस्तकालय मुरुप के अध्यक्ष हेमसागर प्रधान, धर्मेंद्र प्रधान, विकास प्रमाणिक, शिवु प्रमाणिक, देवाशीष प्रमाणिक, आशीष प्रमाणिक, धंनजय प्रमाणिक, मृत्युंजय प्रमाणिक, निरंजन प्रमाणिक, ललित प्रधान, अमीर प्रमाणिक, संतोष महतो आदि उपस्थित रहे।