विभिन्न B.Ed कॉलेज के विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति समस्या को लेकर डीडीसी को सौंपा ज्ञापन…
सरायकेला: संजय मिश्रा
सरायकेला। जिला अंतर्गत के विभिन्न बी.एड. कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा उपायुक्त की अनुपस्थिति में उप विकास आयुक्त को छात्रवृत्ति के समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। छात्र नेता विकास ठाकुर ने कहा कि बीएड कर रहे सभी विद्यार्थी ग्रामीण एवं सुदुरवर्ती क्षेत्र से आते हैं। जिनके परिवार का एकमात्र आय का स्रोत कृषि है। ऐसे में विद्यार्थी का छात्रवृत्ति सहयोग अति आवश्यक होती है। छात्रवृत्ति के कारण ही विद्यार्थी बी.एड. एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों में नामांकन करने के लिए समर्थ हो पाते हैं।
फीस जमा करने के लिए बी.एड. कॉलेज द्वारा विद्यार्थियों को प्रताड़ित एवं दबाव बनाया जाता है। फॉर्म-फिलअप, एडमिट कार्ड में साइन न करने की चेतावनी दी जाती है। ऐसे में विद्यार्थी जाए तो जाए कहां। कुछ विद्यार्थी ऐसे भी हैं जो पढ़ाई के लिए लोन तक ले लेते हैं। दो लाख के बीएड करने के लिए चार लाख उन्हें भरना पड़ता है।
उन्होंने आदिवासी कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन से आग्रह किया है कि विषय को गंभीरता से लेते हुए शेष बचे बीएड विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति राशि उनके खाते में देने की कृपा कराई जाए। ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से कंपाउंड महतो, प्रकाश चंद्र प्रमाणिक, सपना महतो, सरवन सिंह, प्रिया कुमारी महतो, पुष्प खोलखो, फूलमती सिरका, राहुल पॉल सहित सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
