Spread the love

 

 

नवजात से किशोर आयु तक के बच्चों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन

राँची । पुष्कर स्कूल ऑफ़ नर्सिंग ट्रेनिंग, कृष्णपुरी, चुटिया, रांची एवं अन्वी न्यूबोर्न एंड चाइल्ड हॉस्पिटल, रांची के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, दिनांक 04 मई 2025 को नवजात शिशुओं से लेकर 17 वर्ष तक के बच्चों के लिए एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

इस चिकित्सा शिविर में डॉ. रवि शेखर सिंह (शिशु रोग विशेषज्ञ एवं मेडिकल डायरेक्टर, अन्वी हॉस्पिटल), डॉ. सिद्धार्थ पटौदी तथा डॉ. हर्ष पांडेय सहित विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सेवाएँ प्रदान की। इस अवसर पर चुटिया, अनंतपुर, कृष्णपुरी, अमरावती, रामनगर और द्वारिकापुर क्षेत्र से आए कुल 60 बच्चों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें से लगभग 20 बच्चों में गंभीर चिकित्सकीय लक्षण पाए गए। उन्हें विशेष देखभाल के लिए अन्वी न्यूबोर्न एंड चाइल्ड हॉस्पिटल में इलाज हेतु आमंत्रित किया गया है।

डॉ. रवि शेखर सिंह ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले मरीजों को आगामी 7 से 10 दिनों के भीतर ओपीडी, पैथोलॉजी जांच एवं दवाइयों पर 10 प्रतिशत की विशेष छूट प्रदान की जाएगी।

इस शिविर में पुष्कर स्कूल ऑफ़ नर्सिंग ट्रेनिंग के नर्सिंग शिक्षकों एवं छात्राओं ने चिकित्सकीय टीम के साथ मिलकर सराहनीय योगदान दिया। इसी अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार पुष्कर एवं अस्पताल प्रबंधन के बीच एक अहम समझौता भी हुआ, जिसके अंतर्गत नर्सिंग छात्राओं को अन्वी हॉस्पिटल में इंटर्नशिप की सुविधा प्रदान की जाएगी।शिविर के सफल आयोजन में पुष्कर स्कूल ऑफ़ नर्सिंग ट्रेनिंग एवं अन्वी हॉस्पिटल के प्रबंधन, नर्सिंग स्टाफ — विमल कुमार, ऋतू सानेट टेटे — एवं मार्केटिंग इंचार्ज अंकेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

चिकित्सक दल के प्रमुख डॉ. रवि शेखर सिंह एवं उनकी टीम ने इस सफल आयोजन के लिए पुष्कर स्कूल ऑफ़ नर्सिंग ट्रेनिंग के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार पुष्कर का आभार प्रकट किया और भविष्य में ऐसे और भी जनहितकारी कार्यक्रमों के आयोजन का आश्वासन दिया।

You missed