ईचागढ़ हत्या कांड का सफल उद्भेदन चार आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल एवं मोबाइल फोन बरामद
संवाददाता : कल्याण पात्रो
सरायकेला-खरसावां : ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क किनारे अज्ञात अवस्था में मिले एक शव की गुत्थी को सरायकेला-खरसावां पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय सूचना के आधार पर हत्या के इस जघन्य मामले में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । 6 अप्रैल 2025 को ग्राम नागासेरेग के समीप सड़क किनारे एक अज्ञात शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। तत्परता से की गई जांच के उपरांत मृतक की पहचान रघुनाथ राय (उम्र लगभग 50 वर्ष), निवासी आदित्यपुर रोड नं. 19, थाना आरआईटी, जिला सरायकेला-खरसावां के रूप में हुई। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए ईचागढ़ थाना कांड संख्या 34/25 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई।
<span;>प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) श्री अरविंद कुमार बिन्हा ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपियों में जिल्लर पाल, राजीव कुमार कुम्भकार, गणेश कुम्भकार एवं आशीष कुम्भकार शामिल हैं। छापेमारी टीम में चांडिल एसडीपीओ श्री अरविंद कुमार बिन्हा, ईचागढ़ थाना प्रभारी श्री विक्रमादित्य पांडेय, चौका थाना प्रभारी श्री बजरंग महतो, चांडिल थाना प्रभारी श्री डिल्शन बिरुवा, ईचागढ़ थाना के एसआई श्री विश्वजीत तिवारी तथा सशस्त्र बल के जवानों की सक्रिय भूमिका रही।
<span;>पूछताछ के उपरांत सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। मामले की गहन जांच अभी जारी है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि हत्या के पीछे की वास्तविक मंशा क्या थी और क्या इस घटना में अन्य व्यक्ति भी संलिप्त हैं। सरायकेला-खरसावां पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल स्थानीय थाना को दें ताकि अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
