घखुल ठाकुर श्राद्ध कर्म में शामिल हुई सुनीता चौधरी
रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)
जिले के दुलमी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सिकनी पंचायत निवासी डॉ लालदेव ठाकुर के स्व घखुल ठाकुर के ब्राह्मणभोज में शामिल हुई सुनीता चौधरी। इसी दौरान उन्होंने उनकी प्रतिमा पर श्रध्दा सुमन अर्पित कर शोक व्यक्त किया गया। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की गई। दुःख प्रकट करते हुए शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया गया। उक्त मौके पर आजसू पार्टी के महिला नेत्री अनुपमा सिंह, प्रखंड प्रवक्ता छोटेलाल महतो, आजसू मिडिया प्रभारी राजेन्द्र रमन पटेल, बालदेव ठाकुर सहित घर परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।
Related posts:
