जिला निर्वाचन पदाधिकारी रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में पंजीकृत राजनितिक दल के सदस्यों के साथ हुई बैठक। लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के निमित 8-रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतू की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में दी गई जानकारी।
बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची वितरण का लें जायजा; मतदाता के घर पहचान में बीएलओ का सहयोग प्रदान करें, ताकि निश्चित समयावधि में शत-प्रतिशत पर्ची वितरण सुनिश्चित की जा सके: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त।
सरायकेला: संजय मिश्रा । लोकसभा आम निर्वाचन-2024 की तैयारी के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में पंजीकृत राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य रुप से अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्रीमती शुभ्रा रानी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गौतम प्रसाद साहू एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा 8-रांची लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 50-ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र हेतु की जा रही तैयारी के संबंध में बिंदुवार जानकारी साझा की गई।
इस क्रम में उपायुक्त ने 8-रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 50-ईचागढ़ क्षेत्र में बनाए जा रहें इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम, पोलिंग पार्टी के आवागमन हेतू रुट चार्ट, मतदाता पर्ची वितरण, पोस्टल बैलेट के माध्यम से योग्य वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओ का होम वोटिंग आदि के अद्यतन स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थित राजनीतिक दल के सदस्यों को विगत दिनांक 15 मई 2024 से प्रारम्भ हुए होम वोटिंग का जायजा लेने, BLOs द्वारा बूथ संख्यावार वितरण किए जा रहे मतदाता पर्ची का जायजा लेने तथा मतदाता के घर पहचान में सहयोग प्रदान करने की बात कही।
इस दौरान उपायुक्त ने सभी सदस्यों से वार्ता करते हुए कहा कि सबके सहयोग से लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के चौथे चरण में जिले के 51-सरायकेला तथा 57-खरसावां विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के (प्रचार-प्रसार आदि) में आदर्श आचार-सहिंता तथा मोटर वाइकल एक्ट के उलंघन पर विशेष ध्यान रखते हुए निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुरूप चुनाव सम्बन्धित कार्य करें।