कुचाई के डांगों में बीज अधिनियम पर तसर किसान जागरुकता कार्यक्रम का आयोजित…
नये तकनीक को अपना कर खेती में आपनी आय बढ़ायें तसर किसान: वैज्ञानिक डॉ सी सिल्वाराज…
सरायकेला: संजय मिश्रा ।
कुचाई प्रखंड के डांगों में बीज अधिनियम को लेकर तसर किसान जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सेंट्रल सिल्क बोर्ड के बुनियादी बीज प्रगुणण एवं प्रशिक्षण केंद्र, खरसावां (बीएसएमटीसी) की ओर से जागरुकता कार्यक्रम में पहुंचे बीएसएमटीसी के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ सी सिल्वाराज ने किसानों को कृषि के प्रति जागरुक किया. किसानों को तसर की खेती के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने किसानों को तसर कीटपालन के दौरान सभी तरह के तकनीकि सुविधा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया.
वैज्ञानिक डॉ सी सिल्वाराज ने कहा कि सिल्क के कारण खरसावा-कुचाई को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. इसे और अधिक आगे ले जाने की आवश्यकता है. उन्होंने तसर किसानों को तसर की खेती में नई तकनीक को अपनाने की अपील की. वैज्ञानिक डॉ सी सिल्वाराज ने कहा कि तसर किसान खेती में नयी तकनीक को अपनाकर तथा वैज्ञानिक तरीके से तसर की खेती कर अधिक आमदनी कर सकते हैं. वैज्ञानिक बी सुश्री कोमल ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण तसर उत्पादन के लिये केंद्र से किसानों को हर तरह की सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी. इस दौरान उन्होंने तसर किसानों से संवाद कर खेती में हो रही परेशानियों की जानकारी ली. उन्होंने किसानों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. साथ ही तसर की खेती के लिये प्रोत्साहित भी किया. मौक पर मुख्य रुप से तकीनीकी सहायक कमलदेव दास एवं गुरुचरण सिंकु सहित अन्य उपस्थित रहे. जागरुकता कार्यक्रम में मुख्य रुप से डांगो, रोचदा, मांगुडीह, कुचाई आदि क्षेत्र के दर्जनों की संख्या में किसान शामिल हुए.