टाटीसिलवे पुलिस ने नशीली दवा का बिक्री करनेवाले शहबाज खान को किया गिफ्तार
राँची/ नामकुम । नशीली दवा का बिक्री करनेवाले शहबाज खान को टाटीसिलवे पुलिस प्रशासन के द्वार गिरफ्तार किया गया । प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरला बिरला विद्यालय महिलांग के पास कुछ असमाजिक तत्त्व के लोगों के द्वारा नशीली दवा का बिक्री नशा के आदि लोगों एवं विद्यालय के छात्रों के पास किया जाता था । इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को हुई । वरीय पदाधिकारी के निर्देशन पर वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मु0-01) के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया । छापामारी के दौरान एक मोटर साईकिल एच० 01 एपक्यू- 8433 के साथ एक अभियुक्त शहबाज खान25)को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से मोटर साईकिल में सफेद प्लास्टिक के थैला में टंगा बिक्री करने ले जा रहे ओरनेक्स कफ सिरफ़ 100 एम एल का कुल 75 बोतल व इंस्पेसमो फोर्ट कैपसूल का एक पैकेट जिसमें 6 पत्ता कैप्सूल, प्रति पत्ता 24 पीस कुल 144 पीस कैपसूल बरामद किया गया, जिसे विधिवत जप्त किया गया तथा अभियुक्त शहबाज खान को गिरफ्तार किया गया। इसके संबंध में टाटीसिलवे थाना काण्ड सं0-18 / 25, 06 / मार्च 25 धारा-21 (सी) /22 (b) एन डी पी एस एक्ट के तहत दर्ज किया गया तथा अनुसंधान के दौरान संलिप्त एक अन्य अभियुक्त गुड्डु खान को भी उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मि शहबाज खान उम्र करीब 25 वर्ष, पिता- मो० सज्जाद पता चन्दवे, थाना-पिठौरिया, जिला राँची का रहनेवाला है जबकि गुडडू खान पिता उमर खान उलातु, थाना पिठौरिया जिला राँची का रहनेवाला है । अभियुक्तों से कफ सिरफ 100एम एल का कुल 75 बोतल वीनस पेस्मो फोर्ट कैंपसुल का एक पैकेट जिसमें 06 (छः) पत्ता कैप्सूल, प्रति पत्ता 24 पीस कुल – 144 पीस कैपसूल
उक्त दवा का बिक्री किया गया रक्म – 1340 /- रूपया नगद,काण्ड में संलिप्त टी०बी०एस० मो0सा0नं0- जे0ए0-01 एफ0 क्यू0-6433 बरामद हुआ छापामारी टीम जिसमें अमर कुमार पाण्डेय (वरीय पुलिस उपाधीक्षक मु0-01 राँची रंजीत कुमार सिन्हा (वधि राह थाना प्रभारी नाटीसिल थाना पाँधी) मिन्दु भारती : अ०नि०- टाटीसिल्वे थाना, रॉधी प्रवेश कुमार सिन्हा (दिना गश्ती पदाधिकारी टाटीसिलवे थाना, राँची) बलभद्र कुमार (सहायक अवर निरीक्षक टाटीसिलवे थाना, रॉची0 साथ सशस्त्र बल (टाटीसिलवे थाना राँची ) शामिल रहें ।
