Advertisements
Spread the love

जोशपुर फाटक के निकट महिला की सिर हाथ और स्तन कटा नग्न अवस्ता में मिला शव

रिपोर्टर – जगबंधु महतो

सरायकेला – खरसावां : एक तरफ जहां राज्य में महिला संरक्षण और महिलाओं के आगे लाने के लिए नारी सशक्तिकरण की  बात होती है वहीं
सरायकेला जिले की गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला की अस्मत लूटकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई है। गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे के थर्ड लाइन में पोल संख्या 262/33Aएवं 263/1A के बीच महिला की सिर हाथ और स्तन काटकर नग्न शव फेंक दिया गया है। हत्यारो ने महिला के दोनों हाथ और नाजुक अंगों को भी धारदार हथियार से काट दिया है। बरहाल रविवार की सुबह सूचना मिलने के बाद गम्हरिया पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की छानबीन कर रही है।
जब तक महिला नहीं होती है तब तक मामले से पर्दा नहीं उठेगा:-

मृतक की पहचान अभी हुई नहीं है ,जब तक पहचान नहीं होती है तब तक मामले से पर्दा उठाने नामुमकिन लग रहा है। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है, हो सकता है महिला की कहीं और दुष्कर्म एवं हत्या की गई होगी और शव को छुपाने के उद्देश्य से  शव ट्रेन के पटरी के बीचो-बीच छोड़ दिया गया है ताकि पूरी मामला एक दुर्घटना प्रतीत हो।  पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।

You missed

राजनगर : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में निकाला गया तिरंगा यात्रा…