Spread the love

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट माइनिंग टास्क फोर्स की हुई बैठक…  बैठक में उपायुक्त ने अवैध कोयला, अवैध पत्थर, अवैध बालू उठाव की रोकथाम के लिए पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया…

संबंधित पदाधिकारी आपसी तालमेल स्थापित कर अवैध उत्खनन, परिचालन पर नियमित कार्रवाई सुनिश्चित करें : उपायुक्त…

 

सरायकेला: संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में (डीएमएफटी) जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त ने अवैध कोयला, अवैध पत्थर, अवैध बालू उठाव की रोकथाम के लिए पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। बैठक में जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष अवैध उत्खनन (कोयला/आयरन/ स्क्रैप/बालू/पत्थर) के विरुद्ध विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि कोयला उत्खनन हेतु कुल तीन छापेमारी की गई है। जिनमें 50 टन, 25210 kgs कोयले की बरामदगी, तीन लोगों की गिरफ्तारी तथा एक पिकअप एवं तीन ट्रक जप्त किया गया है। वही आयरन उत्खनन में एक छापेमारी में 4,476,753 सीएफटी लोहे का अयस्क, 1200 सीएफटी कोयला एवं 505 सीएफटी अन्य खनिज बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त बालू उत्खनन के विरुद्ध कुल 25 छापामारी में 10,02,821 सीएफटी बालू बरामद, कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी तथा 18 हाइवा, 18 ट्रैक्टर, 1 डंफर, 6 टाटा 407, 1 पिकअप, 1 टेलर तथा अन्य दो वाहनों पर कार्रवाई किया गया है। तथा 6.54 लाख रुपए जुर्माना राशि की वसूली की गई।

बैठक में उपायुक्त ने जिला के वन प्रक्षेत्र, अंचल अंतर्गत अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर जिला अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारियों को संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण, छापेमारी में तेजी लाते हुए संख्या में बढ़ोतरी कर इसमें संलग्न व्यक्तियों पर नियमसंगत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चंदन कुमार वत्स, जिला परिवहन पदाधिकारी शंकर आचार्य समाद, जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed