Spread the love

काशी साहू कॉलेज परिसर में आयोजित होने वाले प्रमंडल स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी-2024 की तैयारियों का उपायुक्त ने लिया जायजा; कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश…

सरायकेला संजय मिश्रा:

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई एवं अन्य विभागीय पदाधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार को काशी साहू कॉलेज परिसर में आयोजित होने वाले प्रमंडल स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी-2024 के सफल आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों का स्थल निरीक्षण कर जायजा लिया।

इस दौरान उपायुक्त ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक की। बैठक में अब तक की जा रही तैयारी के संबंध में बिंदुवार जानकारी प्राप्त करते हुए कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं चलंत शौचालय की व्यवस्था, स्टॉल आवंटन, सभी आवश्यक सिनेज बोर्ड, विभिन्न प्रखंडो से आ रहे किसानो के बैठने की व्यवस्था इत्यादि को लेकर सम्बन्धित पदाधिकारी को जिम्मेदारियां सौंपी गई।

इस दौरान उपायुक्त ने तीन बेहतर स्टॉल को सम्मानित करने, किसानों के बीच परिसम्पतियों का वितरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताया गया कि प्रमंडल स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी-2024 में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री बादल पत्रलेख कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार उपस्थित होंगे।

बैठक में उपरोक्त के अलावा परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दोराईबरू, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुन्नु मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी शंकराचार्य सामद, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed