जिलाध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा – षड्यंत्र के तहत बार-बार हमारे नेता हरेलाल महतो को झूठे केस में फंसाया कर बदनाम करने की साजिश, मामले की हो उच्चस्तरीय जांच…
चांडिल – कल्याण पात्रा: सरायकेला-खरसावां के आजसू पार्टी जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा एक सोची समझी साजिश के तहत आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो को झुठे केस में फंसाने और बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे पहले भी कई बार हरेलाल महतो के उपर झूठा मामला दर्ज करके उन्हें फंसाया जा चुका है। और मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग किया हैं।
सचिन कुमार महतो ने कहा कि नीमडीह थाना के गुंडा डीटाँड़ से बरामद जिलेटिन और हथियार बरामदगी में हरेलाल महतो का नाम बेवजह घसीटा जा रहा है। उन्होंने पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने अपने स्तर से मामले की जानकारी हासिल की है, जिसमें पता चला है कि पुलिस ने गुरुवार को ही जिलेटिन और हथियार बरामद किया था और आरोपी को गिरफ्तार किया गया था लेकिन नियमानुसार शुक्रवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में नहीं भेजा गया था। शुक्रवार रात को एफआईआर दर्ज किया था, जिसे बदलकर उसमें हरेलाल महतो का नाम भी जोड़ा गया है।
सचिन महतो ने कहा कि पहले वाले एफआईआर के जांच अधिकारी को बदलकर दूसरे एफआईआर में अन्य अधिकारी को मामले का जांच अधिकारी बनाया गया है। आखिर नीमडीह थाना प्रभारी किसके दबाव में आकर इस तरह का कृत्य कर रही हैं? उच्चस्तरीय जांच में इसका खुलासा संभव है। उन्होंने कहा है कि पहले एफआईआर में हरेलाल महतो का नाम नहीं था लेकिन पहले वाले एफआईआर को नष्ट करके पुनः दूसरा एफआईआर दर्ज करके उसमें हरेलाल महतो का नाम दर्ज करने के पीछे गहरी साजिश हैं।
सचिन कुमार महतो ने आगे कहा है कि वर्ष 2021 में नीमडीह थाना के बामनी में भी एक षड्यंत्र रचा गया था और उसमें पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो को जेल भेज दिया गया था। राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हरेलाल महतो को झूठे मुकदमे में फंसाकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, इसे आजसू पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
सचिन कुमार महतो ने कहा है कि हरेलाल महतो ईचागढ़ विधानसभा के लोकप्रिय जननेता हैं, समाजसेवी हैं। वह प्रतिदिन गरीबों की सेवा कर रहे हैं। हरेलाल महतो की लोकप्रियता और उनके समाजसेवा के कार्यों को कुछ नेता बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए रोज नए नए योजना बनाकर झूठे मुकदमे में फंसाने के प्रयास कर रहे हैं लेकिन जनता सब जानती हैं। जो लोग पुलिस प्रशासन का आड़ लेकर इस तरह की घिनौनी हरकत कर रहे हैं।
