Spread the love

ईचागढ़ विधानसभा में आजसू पार्टी का गिरा ताज, कार्तिक महतो सहित कई वरिष्ठ नेता ने पार्टी को कहा अलविदा…

पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा कई माह पूर्व ही पार्टी विरोधी कार्य के आरोप में निष्कासित कर दिया गया था, जिनके पास जनाधार ही नही तो पार्टी कमजोर की बात कैसे कर रहे है…

चांडिल (सुदेश कुमार सहयोगी परमेश्वर साव)

सराइकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ विधानसभा के राजनिति ने फिर करवट लेना शुरू कर दिया है । जैसे 2024 की चुनाव की अमृत सुगंध विखरने लगा है वैसे ही प्रत्येक पार्टी के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी भी करवट बदलने की तैयारी में जुट गया है । ऐसे में प्रत्येक पार्टी को नये कार्यकर्त्ता मिलने की उम्मीद बढ़ती जा रही है । ऐसा ही बदलाव ईचागढ़ विधान सभा के आजसू पार्टी में आपसी कलंह ने विधान सभा में आजसू की मजबूती पर विराम लगने की बात कही जा रही है ।

आज प्रेस वार्ता कर आजसू पार्टी के कई बड़े विधानसभा स्तर के नेताओ ने पार्टी से मुहं मोड़ लिया है । आजसू पार्टी में वरिष्ठ नेताओं के पार्टी छोड़ने की खबर से पूरे विधानसभा क्षेत्र में आग की तरह फैल गई । वही चाण्डिल स्थित कार्यालय में केन्द्रीय सचिव हरेलाल महतो और जिला अध्यक्ष सचिन महतो और वरीय पदाधिकारी के साथ वैठक हुई ।

आजसू पार्टी छोड़ने का क्या है कारण  : 

वरिष्ठ नेता कार्तिक महतो का कहना कि विधानसभा क्षेत्र में पिछले जून महीने में आदिवासी समुदाय की ओर से जनक्रोस रैली निकाली गए थे, जनाक्रोश रैली को आजसू पार्टी के महामंत्री असित सिंह पात्र संबोधित किया था। आजसू पार्टी के महामंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के ही वरिष्ठ नेता विश्वरंजन महतो उर्फ कार्तिक महतो के पिता स्वर्गीय धनंजय महतो को भरी सभा में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुएए कुड़मी समुदाय के लोगो वली चढ़ाने सहित पूरे सभा में मेरे पिताजी का बदनाम किया गया था जिसकी सूचना आजसू पार्टी के सुप्रीमो को किया गया था परंतु अभी तक पार्टी के महामंत्री खिलाफ करवाई नहीं किया गया। श्री महतो का कहना कि मेरे पिता देश को आजादी दिलाने के लिए ब्रिटिशों से युद्ध तक किया था ऐसे स्वतंत्रता सेनानी का इज्जत को धूमिल किया गया वैसे पार्टी को अलविदा करना ही मेरा धर्म है ।

ईचागढ़ प्रमुख और युवा समाजसेवी खगेन महतो ने पार्टी के सुप्रिमों सुदेश महतों पर आरोप लगते हुये कहा की अब पार्टी आपने विचार घारा को बदल लिया है । उन्हें पैसे की लत लग चुका है । पार्टी के वरिष्ठ और कर्मठ कार्यकर्ता को दरकिनार कर चलना के कारण आजसू पार्टी को अलविदा करने पर मजबूर किया गया । अब पार्टी व्यवसायीकरण की ओर अग्रसर है ।

इन्होंने पार्टी को कहा अलविदा   पूर्व विधायक प्रत्याशी विश्वरंजन महतो उर्फ कार्तिक महतो, युवा समाजसेवी खगेन महतो, सक्रिय कार्यकर्ता दिलीप महतो, ईचागढ़ प्रमुख गुरुपद मार्डी ,संजय मंडल,तपन भारती  I

 

कहा पार्टी विरोधी कार्य और वर्षो से शिथिल रहेने के कारण पार्टी ने कई माह पूर्व निष्कासित कर दिया गया था : जिला अध्यक्ष

बागात कर पार्टी से अलविदा कर प्रेस को कार्तिक महतो और खगेन ने जानकारी दी । उसके बाद चाण्डिल आजसू पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष और केन्द्रीय सचिव के बीच गोपनीय वार्ता हुई । वही जिला अध्यक्ष सचिन महतो और केन्द्रीय सचिव हरेलाल महतो ने  संयुक्त व्यान में कहा की उक्त सभी व्यक्तियों को पार्टी विरोघी कार्य कर रहे थे । पीछले चुनाव में भी आजसू के प्रतिनिधि के पक्ष में कार्य नहीं किया । उनके द्वारा पार्टी के कार्यकर्त्ताओं को भी बलगलाया जा रहा था । उनके द्वारा आयोजित संवाददाता संम्मेलन केवल जातिगत ब्यान दिया गया है आजसू पार्टी व्यक्ति और जाति से बढ़ा है । जिस कारण पार्टी ने कई माह पूर्व निष्कासित कर दिया था ।

Advertisements

You missed