केबीपीएसडी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सरायकेला में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ…
सरायकेला: संजय मिश्रा । केबीपीएसडी केबीपीएसडी उत्कृष्ट विद्यालय सरायकेला में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। बीते 19 फरवरी से नामांकन फॉर्म का वितरण किया जा रहा है। आगामी 3 मार्च तक छात्राएं आवेदन जमा कर सकेंगे। इसके बाद प्रवेश परीक्षा आगामी 11 मार्च को विद्यालय में ही आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के उपरांत परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। एवं आगामी 20 मार्च को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। और इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर दिनांक 21 मार्च से 31 मार्च तक विद्यालय में नामांकन का कार्य चलेगा।
नामांकन कार्य पूर्ण होने के बाद आगामी 1 अप्रैल को विद्यालय प्रवेश समारोह का आयोजन विद्यालय में कर नये सत्र शुभारंभ किया जाएगा। उक्त जानकारी विद्यालय के प्राचार्य नारायण कुमार ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष कक्षा 6 में 80 विद्यार्थियों का, कक्षा 9 में 120 विद्यार्थियों का एवं कक्षा 11 में 120 विद्यार्थियों का नामांकन लिया जाएगा। कक्षा 11 में आर्टस एवं साइंस विषय में नामांकन होगा।
साइंस में कुल 60 सीट एवं आर्टस में 60 सीट रखा गया है। 11वीं की नामांकन प्रक्रिया में विद्यालय में पढ़ रहे पूर्व छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी और उनके लिए 75% सीटें आरक्षित रहेंगी। जिसे छात्राओं के मैरिट के आधार पर भरा जायेगा। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होना सभी के लिए अनिवार्य होगा।