Spread the love

उत्कल सम्मेलनी सरायकेला प्रखंड शाखा द्वारा सम्मान कार्यक्रम का किया गया आयोजन…

सरायकेला: संजय मिश्रा । उत्कल सम्मेलनी सरायकेला प्रखंड शाखा द्वारा नगरपालिका ओड़िया मध्य विद्यालय सरायकेला में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ओड़िया भाषा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कक्षा एक और दो के छात्रों के बीच उड़िया साहित्य के शुद्ध उच्चारण के साथ पाठ करने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कक्षा 2 की छात्रा सुश्री श्रेया पुष्टि का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।

Advertisements

जिसके पाठ करते हुए तैयार किए गए वीडियो को देखकर उत्कल सम्मेलनी केंद्रीय कमेटी के महासचिव रवि मिश्र ने अत्यंत प्रसन्नता जाहिर करते हुए उक्त छात्रा को सम्मानित करने का निर्देश दिया। जिसके आलोक में उत्कल सम्मेलनी के सरायकेला प्रखंड शाखा के अध्यक्ष सुदीप पटनायक ने साथी सदस्यों के साथ विद्यालय प्रांगण में उक्त छात्रा को उत्कल सम्मेलनी स्मृति चिन्ह एवं ओड़िया किताब और कॉपी देकर सम्मानित किया।

मौके पर सुदीप पटनायक ने ओड़िया भाषा के संरक्षण एवं उत्थान के लिए शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयास को साधुवाद दिया। मौके पर उन्होंने सभी बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उत्कल सम्मेलनी के जिला परिदर्शक सुशील सारंगी, सामाजिक कार्यकर्ता सह विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य दुखु राम साहू, बद्री दारोघा, परशुराम कवि, विद्यालय के प्रधान शिक्षक उत्तम महतो, शिक्षिका श्रीमती रीता रानी नंद, रीना सारंगी, रूनु नंद, लेखिका रथ सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed