Spread the love

राम भक्तों द्वारा घाटशिला मे अयोध्या से आया अच्छत् का वितरण किया गया ।
अपने घरों में ही रहकर रामलला के आगमन पर दीप जला कर दीपावली मनाएंगें…

घाटशिला (दीपक नाग, झा.न्यूज ब्यूरो) 22 जनवरी को राम जन्म भूमि अयोध्या मे श्रीराम जी का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुरा देश और दुनियां के सनातनीओं मे खुशी का लहर देखी जा रही है । इसका एक दृश्य घाटशिला मे भी देखने को मिला । घाटशिला के राम मंदिर मे सनातनी नर – पुरुष एकत्रित हुए अयोध्या से आया अच्छत् राम भक्तों के बीच वितरण करना के लिए । इस मौके पर सैकड़ो की संख्य में सनातनी ने अच्छत् का वितरण किया । मौके पर झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, भाजपा के समाज सेवी नेत्री डाक्टर देव दूत सोरेन, घाटशिला के पूर्व भाजपा विधायक लक्षण टुडु मुख्य रूप से इस कार्यक्रम मे शामिल हुएं।

कार्यक्रम जुलूम के श्कल मे यह कांरवा घाटशिला के मुख्य सड़क मे बढ़ते हुए दुकानदारों के बीच अच्छत् राम जन्म भूमि मंदिर का तस्वीर और दीया देकर आगामी 22 जनवरी को अयोध्या नगरी मे श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा के दिन दिवाली स्वरूप दीया जलाने और अच्छत् को अपने घरों मे पूजा स्थान मे रख कर पूजन-अर्चन करने का निवेदन किया ।

इस मौके पर मौजूद भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा 22 जनवरी का दिन देश और दुनिया के सनातनीयों का लिए खास दिन है । लम्बे समय के इंतजार के बाद प्रभू राम जी का प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या के राम मंदिर मे होने जा रहा है । भाजपा का वरिष्ठ महिला नेत्री डाक्टर देव दूत सोरेन ने कहा, श्री राम जी चौदह साल वनवास और लंका को जीत कर आए थे तो पुरा अयोध्या नगरी उनके स्वागत मे भव्य आयोजन किया और दीपावली मनाया था । आज तो श्री रामलला साढ़े पांचसौ सालों बाद अपने घर वापास लौट रहे है ऐसे में तो समझ ही सकते है कि, उनके स्वागत मे पुरा 140 करोड़ हिन्दूस्तानी कितना अधिक उल्लास मे होगा ।

 

वही डाक्टर सोरेन ने कहा, 22 जनवरी को सारा राम भक्त प्रभू राम के प्राण प्रतिष्ठा मे शामिल नही हो सकता है तो क्या अपने घरों मे उस दिन प्रभू राम के स्वागत मे हम सब अपने घरों मे दीप जलाकर दीपावली मनाएंगे ।

जानकारों के अनुसार अयोध्या राम जन्म भूमि से अच्छत् पुरे देश मे भक्तों के माध्यम से आया है । क्यों कि, यह संभव नही कि, श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा मे हर कोई जा पाये । इसलिए ऐसे राम भक्त अपने घर के मंदिर मे प्राप्त अच्छत् को पूजा स्थानों मे रख कर पूजन-अर्चन करे और उस दिन अपने घर और मंदिरों मे दीप जलाएंगे।

Advertisements

You missed