Spread the love

तंबाकू के दुष्परिण को लेकर स्वास्थ विभाग ने जागरूकता के लिए चाकुलिया में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया…

चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह

चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित बिरसा चौक में गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में जन जागरूपता अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम में काला धाम के कलाकारों अभिनय कुमार, पिंकी कर्मकार, राजू कर्मकार, लक्ष्मी गोप, सन्नी गोप, गुरूबारी दास के द्वारा तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. कलाकारों ने नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया कि तंबाकू बहुत ही जानलेवा पदार्थ है इसे खाने से कैंसर सहित कई अन्य बीमारियां हो सकती हैं. इसलिए तंबाकू खाने से बचें और अपने आसपास के लोगों को भी तंबाकू खाने से होने वाली हानियों के बारे में बताए गए. इस अभियान के तहत लोगों को नुक्कड़ नाटक एवं गीत-संगीत के माध्यम से तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया.

Advertisements

You missed