महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा में बहस के दौरान आरजेडी सांसद मनोज झा द्वारा ठाकुरों पर दिए बयान से करणी सेना में उबाल….
क्षत्रिय समाज का इतिहास हमेशा से ही बलिदान का रहा है, मनोज झा अपना मानसिक संतुलन का इलाज करवाएं – बिनय सिंह…
जमशेदपुर @ आशीष
महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा में बहस के दौरान आरजेडी सांसद मनोज झा द्वारा ठाकुरों पर दिए बयान से क्षत्रिय करणी सेना परिवार के लोगों में उबाल है । प्रदेश अध्यक्ष सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,जमशेदपुर के बिनय सिंह ने बयान की घोर निन्दा करते हुए कहा कि मनोज झा का मानसिक संतुलन खो चुका है,एक सांसद होकर गंदी राजनीति कर समाज को बांटने का काम कर रहे है मनोज झा ।
क्षत्रिय समाज का इतिहास हमेशा से ही बलिदान का रहा है और हमेशा सर्वसमाज को साथ लेकर सबको छाया देने का काम किया है । सांसद मनोज झा के खिलाफ पूरे झारखंड प्रदेश के हर जिले में इसका जमकर विरोध किया जा रहा है,करणी सेना सोशल मीडिया से लेकर सड़क पर उतर कर मनोज झा की सांसद से सदस्यता खत्म करने की मांग कर रही है और चेतावनी भी दी की अगर मनोज झा अपने बयान पर माफी नहीं मांगे तो विरोध और तेज होगा ।