केदारनाथ झुनझुनवाला हाई स्कूल का छात्रावास भवन कई वर्षो से है जर्जर, कभी हो सकता है ध्वस्त
(विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया के केदारनाथ झुनझुनवाला हाई स्कूल की गिनती अविभाजित बिहार के नामी-गिरामी स्कूलों में होती थी. कल्याण विभाग के तहत संचालित विद्यालय के 100 बेड वाले आदिवासी कल्याण बाल छात्रावास में घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के गरीब आदिवासी विद्यार्थी रहकर बेहतर पढ़ाई करते थे. मगर दुर्भाग्य है कि यह छात्रावास पिछले कई साल से इसलिए बंद है क्योंकि छात्रावास भवन जर्जर हो गया और इसकी मरम्मत नहीं हो पाई. नए भवन का निर्माण भी नहीं हुआ. जर्जर भवन में किसी दुर्घटना की आशंका से स्कूल प्रबंधन ने छात्रावास को बंद कर दिया और इसकी सूचना शिक्षा विभाग को दे दी. छात्रावास भवन निर्माण के लिए जिला के वरीय अधिकारियों ने कई बार मुआयना किया. परंतु अब तक कोई पहल नहीं हुई. इस छात्रावास का बंद होना दूरदराज के आदिवासी विद्यार्थी की शिक्षा में एक बड़ा झटका है. यह छात्रावास ग्रामीण इलाके के आदिवासी विद्यार्थियों की बेहतर शिक्षा के लिए काफी फायदेमंद हुआ करता था. फिलहाल यह छात्रावास जंगल झाड़ियों से घिरा जर्जर हालत में पड़ा है. छात्रावास भवन कभी भी ध्वस्त हो सकता है. यह जर्जर भवन स्कूल आने वाले विद्यार्थियों के लिए खतरा का कारण बन सकता है. विदित हो कि यह छात्रावास इस प्रखंड का एकलौता आदिवासी कल्याण बाल छात्रावास था. इस छात्रावास में दूर-दराज के गांव के विद्यार्थी रहकर स्कूल में पढ़ाई करते थे.