Spread the love

राजलाबांध तथा पाटपुर पंचायत के बुथ समिति की बैठक मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर के अध्यक्षता में किया गया…

 

चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह

Advertisements

बहरागोड़ा प्रखंड के राजलाबांध तथा पाटपुर पंचायत के बुथ समिति की बैठक मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर के अध्यक्षता में किया गया. इस कार्यक्रम में डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी शामिल हुए. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ गोस्वामी ने कहा कि हेमन्त सरकार ने किसानों को निराश किया है. अब तक धान क्रय केन्द्र नहीं खोले गए. रोजगार के अवसर न होने के कारण बहरागोड़ा के सैकड़ों युवाओं को रोजगार हेतु दक्षिण भारत के राज्यों की ओर पलायन करने के लिए विवश होना पड़ रहा है.

डाॅ गोस्वामी ने कार्यकर्ताओं से हेमन्त सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता को अवगत कराने हेतु अभियान चलाने का आह्वान किया. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि हेमन्त सरकार ने झारखंड को भ्रष्टाचार के दलदल में ढकेल दिया है. राज्य में प्राकृतिक संसाधनों की धड़ल्ले से लूट खसोट हो रही है. सरकारी पदाधिकारियों के सांठगांठ से तथा सत्तारूढ़ दल के नेताओं के संरक्षण में बालू की धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है. विकास योजनायें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है. सर्वत्र भ्रष्टाचार का बोलबाला है. अंचल कार्यालय में अपने जरूरी कार्यों के लिए भी लोगों को कई बार चक्कर लगाना पड़ता है.

इस बैठक को जिला महामंत्री बाप्टु साव, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री बत्स घोष , महिला नेत्री काजल महाकुड़ तथा पाटपुर पंचायत की मुखिया झुमा नायक तथा उपमुखिया विकास मित्र ने भी संबोधित किया. इस मौके पर डोली मुर्मू, ममता नायक, कल्पना सीट, मिहिर दलाई, अमर धवरिया, विमान जाना, मिंटू नायक, दीपंकर साव, कबिन्दरनाथ कुंडु, कमलेश साव, गौरांग साव, हेमकांत भुइयां, अनल कामिला, कौशिक माइती, अपु राउत, दिवाकर शर्मा, उकील घोष, देवलाल पाल, स्वरूप सीट, समीर नंदी, जहरलाल पाल, सरत नायक, लालन गोप, भालू दास, मदन नायक, हिमांगशु साव, रामेश्वर नायक, हरिपद नायक आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed