Spread the love

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने फीता काटकर ओपन जिम का क्या उद्घाटन…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। सरायकेला के जज कॉलोनी गेस्ट हाउस एरिया में एक ओपन जिम का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह ओपन जिम स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा है इससे लाभ उठाएं। हर व्यक्ति को व्यायाम अवश्य करना चाहिए पैदल चले योग करें एक्सरसाइज करें। पूरे झारखंड जिले में जज कॉलोनी के आवासीय परिसर में इस तरह का ओपन जिम सिर्फ अधिकारियों के लिये अभी तक कहीं नहीं है।

इस जिम को बनाने में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला का काफी महत्वपूर्ण योगदान है। उनके अथक प्रयास से ही इस आवासीय परिसर में ऐसा जिम बनना संभव हुआ है। इस जिम में स्वास्थ्य संबंधी लगभग सभी सामग्री लगाया गया है, साथ ही इसमें योगा की भी व्यवस्था है। अगर अधिकारियों की संख्या बढ़ती है तो आवश्यकता अनुसार इस परिसर को और भी बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में अधिकारी पर काम बहुत होता है। इस तरह के परिसर में ही जिम होने की वजह से वे तनावमुक्त होकर अपना कार्य कर सकते हैं।

सुबह, शाम कभी भी यहां आ सकते हैं और इस तरह का जिम ऐसे स्थान पर होना एक मिल का पत्थर साबित होगा। मौके पर ADJ I अमित शेखर, ADJ II कंकण पट्टेदार, ADJ III कुमार क्रांति प्रसाद सभी सपरिवार, DLSA सचिव श्रीमती अनामिका किस्कु, सिविल जज सन डिवीज़न तौसीफ मिराज, SDJM आशीष कुमार अग्रवाल एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारी, प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, न्यायालय कर्मी आदि मौजूद रहे।

Advertisements

You missed