नीमडीह प्रखंड में विधायक सविता महतो ने किया तीन तालाब जीर्णोद्धार व पीसीसी सड़क का उद्घाटन…
करीब 34 लाख के लागत से तीन तालाब और एक पीसीसी सड़क योजनाओ का विधायक ने किया शिलन्यास ….
चाण्डिल डेस्क: सुदेश कुमार नीमडीह प्रखंड क्षेत्र में विधायक निधि से निर्मित चार विकास योजना का उद्घाटन सोमवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत रुप से शिलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान विधायक ने सांगिड़ा में सुमित महतो के तालाब के जीर्णोद्धार कार्य 5 लाख 70 हाजार 5 सौ, कुशपुतुल में अजीत महतो के निजी तालाब का जीर्णोद्धार 10 लाख 97 हाजार 7 सौ, रामनगर में शंभू महतो का निजी तालाब का जीर्णोद्धार 13 लाख 83 हाजार 6 सौ व चालियामा में पुलिस कैंप से बामनी जाने वाले पथ पर 350 फिट पीसीसी 4 लाख 99 हाजार रुपए की लागत से निर्माण कराया गया।
विधायक सविता महतो ने कहा ग्रामीणों के मांग पर विकास योजनाओं का निर्माण कराया गया। विधायक ने कहा योजनाओं का निर्माण होने से इसका लाभ जनता को मिलेगी। इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो, सचिव शंकर सिंग सरदार, हरेकृष्ण सिंग सरदार, पोद्दो सिंह, टिंकूराम महतो, सोनू महतो, सचिन गोप, हरिचरण महतो, पोद्दलोचन महतो, गौरीपोदो कुंभकार, सचिन महतो, हरेंद्र माहली, अशोक कुमार महतो आदि ग्रामीण जनता व झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।