राजनगर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर जनप्रतिनिधियों ने पंचायत को स्वच्छ समृद्ध बनाने की शपथ ली।
संवाददाता – रविकांत गोप
राजनगर । प्रखंड सभागार में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख आरती हांसदा की अध्यक्षता में पंचायती राज दिवस मनाया गया।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार,उप प्रमुख सुमना देवी एवं प्रखंड कार्यलय के कर्मचारी एवं विभिन्न पंचायत से पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे, मौके पर बीडीओ ने सम्बोधन करते हुए जनप्रतिनिधियों को पंचायती राज लागू होने के मूल उद्देश्य को बताया,इससे गाँव मे होने वाले सशक्तिकरण, योजनाओं आदि के बारे जानकारी दी।साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक गाँव को स्वच्छ और समृद्ध बनाने की शपथ ली।इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार ने कहा पंचायती राज में सबसे अहम ग्राम सभा है,क्योंकि पंचायत के विकास की पहली सीढ़ी ग्राम सभा है।इसेमे पारदर्शिता बनाये रखे,उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि ग्राम सभा मे जरूर बैठे ताकि गाँव के विकास के लिए जो भी मांग हो,उसे रख सके,सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई भी वंचित ना रहे,और गांव के विकास के साथ साथ सभी का संपूर्ण विकास हो सके।
Related posts:
