चांडिल डैम के विस्थापितों ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन, अपने तीसरे चरण के आंदोलन की रूपरेखा से कराया अवगत…
चाण्डिल विद्युत महतो
चांडिल डैम के विस्थापितों ने 5 जुलाई से शुरू होने वाले तीसरे चरण के आंदोलन को लेकर चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। विस्थापितों ने चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को अपने ज्ञापन के माध्यम से 5 जुलाई से शुरू होने वाले तीसरे चरण के आंदोलन की रूपरेखा से अवगत कराया है। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि 16 जून से विस्थापितों के द्वारा किए जा रहे आंदोलन के बावजूद सरकार के द्वारा अब तक कोई कदम नहीं उठाने पर 5 जुलाई को जल संसाधन मंत्री सह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और इंचागढ़ की झामुमो विधायक सविता महतो का पुतला दहन किया जाएगा तथा पुनर्वास कार्यालय के बाहर थूक फेंको कार्यक्रम के बाद विस्थापितों के द्वारा धरना स्थल से चांडिल डैम तक विस्थापित अधिकार महारैली निकाली जाएगी।
अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के संस्थापक राकेश रंजन महतो ने बताया कि 10 सूत्री मांगों को लेकर 16 जून से विस्थापितों का आंदोलन शुरू है, लेकिन अब तक इस दिशा में सरकार के द्वारा कोई पहल नहीं की गई है, वही स्वर्णरेखा परियोजना चांडिल अंचल कार्यालय में विस्थापितों के द्वारा प्रदर्शन के दौरान परिसर में शराब की बोतल और गांजा का पौधा मिलने की शिकायत करने के बाद भी वरिय अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करना विभाग की लापरवाही को दर्शाता है। जब तक विस्थापितों की मांगे पूरी नहीं होती है तब तक विस्थापितों का आंदोलन और उग्र होता जाएगा इस मौके पर राकेश रंजन के साथ अनूप कुमार महतो, रूपेश वर्मा, अजय महतो, जितेंद्र नाथ महतो आदि शामिल थे।