Spread the love

पाकुड़
सुमित कुमार

Advertisements

पाकुड़ उपायुक्त वरुण रंजन ने रविवार को शहर के रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम, बैंक कॉलोनी स्थित न्यू स्टेडियम, पार्क तथा सूचना भवन स्थित प्रेस क्लब के कमरे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आर के स्टेडियम पहुंचने पर जिला खेलकूद पदाधिकारी मनोज कुमार से स्टेडियम की प्रमुख समस्याओं की जानकारी ली। जिस पर खेलकूद पदाधिकारी ने स्टेडियम में पार्किंग की व्यवस्था एवं मैदान में घास लगाने की बात भी कही। वही उपायुक्त ने इंडोर स्टेडियम का भी निरीक्षण किया और इंडौर स्टेडियम की समस्याओं से भी रूबरू हुए। इसके बाद उपायुक्त ने बैंक कॉलोनी स्थित स्टेडियम पहुंचे और वहां पर मौजूद ओलंपिक संघ के सचिव रणवीर सिंह से स्टेडियम में उपलब्ध संसाधन व समस्याओं की जानकारी ली।इस क्रम में उन्होंने बैंक कॉलोनी स्थित पार्क का भी निरीक्षण किया । उपायुक्त ने प्रेस क्लब पाकुड़ के कमरे का भी निरीक्षण किया और समस्याओं की जानकारी ली। निरीक्षण के बाबत उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि जिला में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि दोनों स्टेडियम में जीम की व्यवस्था करने ,इंडौर स्टेडियम में इंडौर गेम से संबंधित सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया है ।इसके साथ ही बैंक कॉलोनी स्टेडियम में लेवलिंग करवाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि यहां पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन जल्द से जल्द किया जा सके।
इस मौके पर डीडीसी अनमोल कुमार सिंह, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार यादव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, भवन प्रमंडल एवं विशेष प्रमंडल के अभियंता मौजूद थे!

Advertisements

You missed