Spread the love

झारोटेफ/एनएमओपीएस के सामान्य परिषद के प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन बिनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के विवेकानंद सभागार में सम्पन्न हुई…

सरायकेला – संजय मिश्रा ।

जिला पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष पंचानन महतो के नेतृत्व में झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एम्पलाइज फेडरेशन का प्रथम प्रांतीय अधिवेशन हजारीबाग में जिला पूर्वी सिंहभूम से जिला कार्यकारिणी एवं प्रखंड कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सम्मानजनक उपस्थिति में दर्ज की गई। कार्यक्रम विवेकानंद सभागार, विनोबा भावे विश्वविद्यालय में आयोजित हुई। जिसमें झारोटेफ/एनएमओपीएस प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत सिंह, महासचिव उज्ज्वल तिवारी आदि के साथ साथ संपूर्ण झारखंड के सभी जिलों से सरकार के सभी विभागों के सरकारी कर्मी जो जिला और प्रखंड इकाई के पदाधिकारी है, उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक सुदीप्त सोनू द्वारा द्वीप प्रजलित कर किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में बड़कागांव के विधायक अम्बा प्रसाद, बरही विधायक से उमा शंकर अकेला यादव, बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, गिरिडीह विधायक सुदीप्त सोनू एवं सरकारी विभिन्न विभागों से उच्च पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी जिला अधिकारी के स्वागत एवं शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित की गई। साथ ही साथ सरकारी कर्मचारियों के विभिन्न मांगो पर विचार विमर्श किया गया जिसमें सरकारी कर्मचारियों का सेवानिवृत्ति उम्र बासठ साल करने एवं शिक्षकों का एमएसीपी लाभ 3 चाइल्ड केयर लीव इत्यादि प्रमुख रही। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अभूतपूर्व एवं अतुलनीय कार्यक्रम करने के लिए जिला सरायकेला-खरसावां के टीम संपूर्ण हजारीबाग के टीम को हृदय से धन्यवाद ज्ञापन किया। अधिवेशन में सरायकेला-खरसावां जिला से प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार महतो, प्रांतीय मुख्य सोशल मीडिया प्रभारी राकेश कुमार, प्रांतीय उपाध्यक्ष ब्रजमोहन यादव, जिला अध्यक्ष संतोष कुमार महतो, जिला सचिव जवाहर लाल महतो के साथ जिला कार्यकारिणी के वासुदेव राम, बलराम टुडू, राजेंद्र खाका, प्रदीप कुमार मांझी, नवीन चंद्र महतो, प्रकाश मंडल, कल्याण राय, अनुज कुमार, श्रवण कुमार महतो, अतुल आनंद कुमार, मुकेश कुमार सारंगी, लंबोदर महतो, मुरारी महतो, गुरुचरण हजाम, उदित गोराई, सुशील कुमार महतो, घनश्याम महतो, गणेश पांडे, दयामय माझी आदि राज्यकर्मी उपस्थित हुए।

Advertisements

You missed