Spread the love

मंत्री चम्पाई सोरेन द्वारा समेकित जनजति विकास अभिकरण (कल्याण विभाग) अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई; योजनाओं को निश्चित समयावधि में पूर्ण कर योजना के उदेश्य को पूर्ण करने का दिया निर्देश; आपसी तालमेल स्थापित कर विभिन्न योजनाओं के तहत संचालित कार्यों में सुधारात्मक प्रगति लाने के दिए निर्देश।

सरायकेला (संजय मिश्रा)। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में झारखंड सरकार के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन द्वारा समेकित जनजाति विकास अभिकरण (कल्याण विभाग) अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दोराइबुरु एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी तथा सभी कार्यपालक अभियन्ता उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मंत्री चम्पाई सोरेन के द्वारा धूमकुड़िया, मांझीस्थान, आदिवासी कला केंद्र माझी परागना हाउस, सरनामस्ना जाहेरस्थान मरम्मती तथा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत 2020-2021, 2021-22, 2022-23 तथा 2023-24 अंतर्गत स्वीकृत योजना, योजनाओं की कार्य प्रगति, लंबित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा कर योजनाओं को निश्चित समयावधि में पूर्ण कर योजनाओं के उदेश्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

Advertisements
Advertisements

इस दौरान विभिन्न योजनाओं में धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए मंत्री से सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित योजना की कार्य प्रगति बाधक बन रही तकनीकी एवं अन्य कारणों का निष्पादन कर कार्य में सुधारात्मक प्रगति लाने के निर्देश दिए। योजनाओं की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियन्ता विशेष प्रमण्डल द्वारा योजनाओं में धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनके विभाग मुख्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले की व्यवस्था सरकार की योजनाओं तथा उनके राशि पर निर्भर करती है।योजनाओं की कार्य में किसी भी प्रकार से लापरवाही पर नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की समीक्षा कर सभी योग्य लाभुकों को योजना के तहत लाभ प्रदान कर स्वरोजगार से जुड़ने में मदद करें।

उन्होंने कहा कि विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का विभिन्न माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर सभी योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करें। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला, जिला नियोजन पदाधिकारी, सम्बन्धित सभी अंचलाधिकारी, सभी कनीय अभियन्ता एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed