मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में गम्हरिया और महिला वर्ग में सरायकेला की टीम बनी जिला चैंपियन…
सरायकेला: संजय मिश्रा ।
खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड के सौजन्य से सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में गम्हरिया ने ईचागढ़ को टाई ब्रेकर में जबकि महिला वर्ग में सरायकेला ने खरसावां को पेनाल्टी किक में पराजित कर जिले की चैंपियन टीम बनने का गौरव हासिल किया। इससे पूर्व पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में गम्हरिया ने कुचाई प्रखंड की टीम को जबकि ईचागढ़ ने राजनगर टीम को 1-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था।
इधर महिला वर्ग की प्रतियोगिता में सरायकेला ने कुचाई को 1-0 से जबकि खरसावां ने राजनगर को टाई ब्रेकर में पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था। प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहने वाली गम्हरिया एवं ईचागढ़ की टीम एवं महिला वर्ग में खरसावां एवं सरायकेला की टीम प्रमंडल स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चाईबासा रवाना होगी।
विजेता एवं उपविजेता टीम को डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार, जिला ओलंपिक संघ के सचिव सिकंदर महतो, 7 ए साइड फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव पिनाकी रंजन, खो-खो संघ के दिवाकर सोरेन, सपन महतो, कुश्ती संघ के दिलीप गुप्ता ने पुरस्कृत किया। मैच में रेफरी की भूमिका वीरेन पाल, संतोष महतो, सुरेश महतो, समीर महतो, देवा नायक, एस सिंहदेव, दिकू हेंब्रम ने निभाई।