Spread the love

 

बहरागोड़ा प्रखंड के सांड्रा में श्री श्री महादेव मंदिर परिसर में तीन दिवसीय रुद्राभिषेक महोत्सव का आज से शुभारंभ,108 महिलाओं तथा युवतियों कलश यात्रा में शामिल….

चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह  बहरागोड़ा प्रखंड के सांड्रा पंचायत स्थित सांड्रा गांव में स्थित श्री श्री महादेव मंदिर परिसर में तीन दिवसीय रुद्राभिषेक महोत्सव सोमवार को शुरुआत हुई. इस दौरान मंदिर से तीन किलोमीटर दूर रांगड़ो नदी से गांव के 108 महिलाओं तथा युवतियों द्वारा कलस डुबोकर पुरोहित सुमन मिश्रा के शुध्द मंत्रच्चार से पूजापाठ कर स्थानीय संकीर्तन मंडलियों द्वारा पूरे गांव का परिभ्रमण कर मंदिर प्रांगण तक लाया गया.

Advertisements
Advertisements

कलस यात्रा के दरम्यान संख घंटा बजाकर तथा बाबा के नारे लगाकर पूरे क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया. उक्त रुद्राभिषेक अनुष्ठान में गांव के अनेक महिलाओं द्वारा उपवास रखकर अपने घर के शुख, शांति व समृद्धि के लिए पूजा अर्चना एवं हवन की. सोमवार को सूर्य पूजा, गो पूजा, घट मंडल सह सर्वो देवी पूजा, अग्नि स्थापन, प्राण प्रतिष्ठा,

16 प्रकार का पूजा के साथ शिव मंदिर में गर्भगृह स्थापन, पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुई. उक्त मंदिर में आसपास के कोई गांव के लोगों का आस्था जुड़ा हुआ है. मंदिर में हवन यज्ञ एवं रुद्राभिषेक होने के बाद शाम को सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी प्रशाद का वितरण किया गया. अनुष्ठान में बुधवार को ग्रामीणों में उत्सव का माहौल रहा. कीर्तन सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. इस मौके पर सांड्रा शिब मंदिर के सारे सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

Advertisements