Spread the love

लोस चुनाव के दौरान सहायक आचार्य परीक्षा आयोजन पर संघ ने की आपत्ति दर्ज़…

सरायकेला: संजय मिश्रा । देश भर में आसन्न लोकसभा आम चुनाव के दौरान झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा की तिथि ज़ारी किए जाने पर पारा शिक्षकों ने आपत्ति दर्ज़ की है। मंगलवार को इस संदर्भ में पारा शिक्षक-गैर पारा जेटेट सफल अभ्यर्थी संघ झारखण्ड प्रदेश का एक राज्यस्तरीय प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष कुणाल दास के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा में काफ़ी संख्या में पारा शिक्षक भी बतौर अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं।

Advertisements
Advertisements

किंतु उक्त सभी पारा शिक्षकों को चुनाव कार्य में भी लगाया गया है। ऐसे में वे लोग सहायक आचार्य परीक्षा में फोकस नहीं कर पाएंगे। साथ ही कुछ-कुछ जिलों में 26 अप्रैल को शाम पांच बजे तक चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित है जबकि परीक्षा की तिथि 27 अप्रैल को निर्धारित है। इतने कम समय में जबकि चुनाव के चलते यातायात साधन भी सीमित मात्रा में चल रहे हैं, अभ्यर्थियों को दूसरे शहर पहुंच कर परीक्षा देने में दिक्कत आएगी।

इसलिए संघ ने लोकसभा चुनाव पूर्ण होने तक आयोग से हस्तक्षेप कर सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा को स्थगित रखने का आग्रह किया है।

Advertisements

You missed