Spread the love

विस्थापितों के विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त ग्राम सभा 25 अगस्त से प्रभावित क्षे़त्र में ग्राम सभा का आयोजन करेंगी ….

चांडिल (कल्याण पात्रा) सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल प्रखंड से संयुक्त ग्राम सभा मंच के केंद्रीय संयोजक अनूप महतो ने कहा 25 अगस्त 2023 से संयुक्त ग्राम सभा मंच के तत्वाधान में चांडिल बांध विस्थापित क्षेत्र के 116 गांव में विस्थापितों के संपूर्ण पुनर्वास, मुआवजा, नियोजन के सवालों को लेकर ग्राम सभा का बैठक किया जा रहा है व कई मौलिक अधिकारों को लेकर प्रस्तावित भी पारित किया जा रहा है।
श्री महतो ने आगे कहा 116 गांव में ग्राम सभा संपूर्ण होने के बाद हमारा दुलमी में जनसुनवाई का कार्यक्रम 4 सितंबर 2023 को रखा गया था किंतु 116 गांव में सही समय पर ग्राम सभा संपूर्ण नहीं होने के कारण 4 सितंबर 2023 का जनसुनवाई को स्थगित किया गया जब तक 84 मौजा के 116 गांव में ग्राम सभा का बैठक पूरा नहीं हो जाता तब तक जनसुनवाई का तिथि को तय नहीं किया जा रहा, ग्राम सभा संपूर्ण होने के बाद ही मंच जनसुनवाई एवं आगामी कार्यक्रम को घोषणा करेगी।

Advertisements

You missed