पुल के पिलर का फाउंडेशन उखड़ना चिंताजनक; दुर्घटना का आमंत्रण : मनोज कुमार चौधरी …
सरायकेला संजय मिश्रा
। भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी ने उपायुक्त को माजना घाट पुल के पीलरों की खतरनाक की स्थिति के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने इस संदर्भ में बताया कि सरायकेला-खरसावां जिले से सैकड़ों गांव को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण माजना घाट पुल वर्तमान बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है। क्योंकि पुल के आधार स्तंभ पीलर की स्थिति बेहद नाजुक हो चुकी है। पूरा फाउंडेशन बाहर निकल आया है। जिससे भविष्य में किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि मेरे द्वारा उपायुक्त को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है। एवं उपायुक्त से इसको दुरुस्त करने का आग्रह किया गया है।
