विधानसभा चुनाव इस बार बहरागोड़ा, चाकुलिया और गुड़ाबांधा की जनता लड़ेगी : पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी
बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने शुक्रवार को “कुणाल जनसेवा केंद्र” का उद्घाटन हुआ. इस कार्यालय का उद्घाटन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दिनेश षड़ंगी ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने पूजा-अर्चना कर कार्यालय की शुरुआत की. इस केंद्र का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने में हो रही तकनीकी समस्याओं का समाधान करना है. इस कार्यालय में आधार कार्ड में सुधार, आयुष्मान कार्ड न बन पाना, केवाईसी की दिक्कतें और राशन कार्ड में नाम सुधार जैसी छोटी-छोटी समस्याओं के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों और बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. इन समस्याओं के समाधान के लिए यह केंद्र खोला गया है. जहाँ पर सभी सेवाएँ निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएँगी. कुणाल जनसेवा केंद्र सोमवार से शनिवार प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहेगा और इसका कार्यालय दादू कॉम्प्लेक्स के दूसरे फ्लोर पर स्थित है.
इस अवसर पर उद्घाटन समारोह में उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुणाल षड़ंगी ने कहा की इस बार का चुनाव बहरागोड़ा विधानसभा की जनता लड़ेगी. आने वाले चुनाव में सारे राजनीतिक समीकरण ध्वस्त होंगे और जनता परिवर्तन करेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील कि वे चुनाव की तैयारी में जुट जाएं और बहरागोड़ा विधानसभा के पुनर्निर्माण का संकल्प ले. उन्होंने बताया की इस प्रकार की सेवाएं चाकुलिया एवं गुड़ाबांधा प्रखंड के लिए भी जल्द शुरू की जाएंगी.
इस मौके पर वरीय समाजसेवी रविंद्र नाथ दास, तपन ओझा, सुदीप पटनायक, जितवाहन राउत, निर्मल दुबे, आकाश कर, देवरत दित्ता, जगरनाथ नायक, संतनु नायक, सोमू लेका, सुभाशीश करण, बप्पा डे, तापस घोष, देवदत्त उपाध्याय, प्रदीप महापात्र, सुखेंदु पात्र आदि उपस्थित थे.