Spread the love

अवैध पार्किंग को लेकर सरायकेला नगर क्षेत्र में पुलिस ने चलाया अभियान; कहा…..

बाजार में बिना लॉक के वाहन रखने वाले हो जाएं सावधान , घर जाना पड़ेगा पैदल चलकर…

सरायकेला: संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। सरायकेला नगर बाजार क्षेत्र में इन दिनों अवैध पार्किंग और नालियों तक अतिक्रमण कर बढ़ चुकी दुकानों के कारण अक्सर सड़क जाम की स्थिति बन रही है। जिससे आम जनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर सरायकेला थाना पुलिस द्वारा शुक्रवार को सरायकेला नगर बाजार क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। सरायकेला थाना प्रभारी अर्जुन उरांव के नेतृत्व में थाना पुलिस बल द्वारा सरायकेला नगर क्षेत्र में अभियान चलाते हुए अवैध रूप से पार्किंग किए गए वाहनों के चालकों को अंतिम रूप से चेतावनी दी गई।

कहा गया कि बाजार में बिना लॉक किए हुए वाहन रखने वाले सावधान हो जाए। क्योंकि इसके बाद ऐसे अवैध पार्किंग वाहनों के पहियों को पुलिस द्वारा लॉक कर दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें पैदल चलकर घर जाना पड़ सकता है। उन्होंने सड़क किनारे नालियों तक अतिक्रमण कर बढ़ाए जा चुके दुकानों के दुकानदारों को भी अंतिम रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि उनके दुकान के आसपास पार्किंग से यदि आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है तो विशेष रूप से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements

You missed