बहरागोड़ा में हजारों कार्यकर्ताओं ने थामा झामुमो का दामन, विधायक समीर मोहंती और पूर्व विधायक कुणाल षडंगी ने किया स्वागत
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) बहरागोड़ा के नेताजी सुभाष पार्क में विभिन्न दलों से जुड़े हजारों कार्यकर्ताओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की. कुणाल षड़ंगी के झामुमो में पुनः शामिल होने के बाद से पूरे क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश का माहौल है.
सभी नए कार्यकर्ताओं का स्वागत विधासक समीर मोहंती और पूर्व विधायक कुणाल षडंगी के द्वारा माला और झामुमो का पट्टा पहनाकर सम्मानपूर्वक किया गया. समीर मोहंती ने सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होने कहा कि हम दोनों के साथ भाजपा ने छल किया है. हेमंत सरकार के काम, युवा साथी कुणाल के आने से और डॉ षडंगी के दशको पुराने अनुभव का साथ मिलने से पार्टी यहाँ बहुत मजबूत हुई है और इस बार जीत एक तरफा होगी और भाजपा का सफाया होगा. आज से कुणाल के समर्थक और मेरे समर्थक एक परिवार का हिस्सा हैं.
इस अवसर पर कुणाल षड़ंगी ने अपने समर्थकों से अपील किया कि यह चुनाव किसी प्रत्याशी का नही बल्कि हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने का और कल्याणकारी कामो को आगे ले जाने का चुनाव है. वे बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक प्रत्याशी समीर महंती को फिर से जीत दिलाने के लिए एकजुट होकर पूरी ताकत झोंक दें. उन्होंने कहा कि झामुमो कार्यकर्ताओं की एकता और जनसमर्थन से भाजपा को हराया जाएगा और हेमंत सोरेन को पुनः मुख्यमंत्री के रूप में स्थापित किया जाएगा. कुणाल षड़ंगी ने यह भी कहा कि पिछली बार भाजपा को हराने वाले लोग आज पार्टी के उम्मीदवार हैं और वोट मांग रहे हैं. लेकिन बहरागोड़ा विधानसभा के भाजपा के पहले और आखिरी विधायक डॉ. दिनेश षड़ंगी ही रहेंगे. झामुमो चौथी बार इस विधानसभा मे विजयी होगी.
इस मौके पर शास्त्री हेम्ब्रम, तपन ओझा, दीपक महापात्र, सुदीप पटनायक, निर्मल दुबे, अर्जुन पुरती, मिन्टू पाल, सागिर हुसैन, जीतवाहन राऊत, शंकर हलदार, विजय दत्ता, दीपक बारिक, चंदन पातर, गोपाल ओझा, सीमांत होता, मृत्तुंजय साहू, मदन घटवारी, वेणु घोष, भगवान कालिंदी, बाबू पातर, मिनाज अख्तर, जगदीश महली, बबलू नायक, बिरबल गिरी, प्रदीप गिरी, भुवनेश गिरी, रामानंद गोस्वामी, काली नायक, सुंकांत नायक, शंकर दास, शंकर नाथ, अरविंद सिंह, दीपक नायक, इन्जमाम खान, संजय सिंह, रामस्वरूप यादव, कमल लोचन बेरा आदि उपस्थित थे.
