Spread the love

बच्चो ने हस्तकला के माध्यम से झारखंड की संस्कृति और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीर में रंग भरकर करमा का दिया संदेश…

प्रकृति पर्व करमा सोमवार को हर्षाेल्लास पूर्वक मनाया गया। हर ओर खुशी व उल्लास का वातावरण रहा। ग्राम क्षेत्र में भी रौनक देखने को मिली। बहनों ने अपने भाई की सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखकर करम देव का पूजा-अर्चना की। वही चांडिल के डेम कॉलोनी के 8 वर्षीय सरा महतो,पुष्पा उरांव और मिथिल मच्छुवा ने रंगों से करमा पर्व मनाया और राज्य के मुख्यमंत्री हेंमन्त सोरेन की तस्वीर बना कर बहन ने भाई को तोफाह दिया ।

Advertisements
Advertisements

सरा महतो,पुष्पा उरांव और मिथिल मच्छुवा ने समुहिक रूप से जमीन पर तस्वीर बनाई । अपने हस्तकला के माध्यम से झारखंड की प्रकृति और संस्कृति को रंगों से दर्शाया का प्रयास किया है वहीं सरा महतो ने बताया कि इस तस्वीर के माध्यम से प्रकृति पर्व करमा की तरह ही झारखंड हमेशा खुशी और उल्लास का वातावरण बना रहे यही बहन भाई हेमंत सोरेन से कामना कर रही है ।


Sudesh Kumar (JOV 24tvlive)

Advertisements

You missed