Spread the love

माफिया राज को खत्म करने के लिए दो युवा पदाधिकारियों ने कमान संभाला, 2018 वैंच के चांडिल थाना प्रभारी वरूण यादव और कपाली ओपी सोनू कुमार ने ली पदभार…

डेस्क: सुदेश कुमार

Advertisements
Advertisements

चांडिल (परमेश्वर साव) चांडिल थाना और कपाली ओपी प्रभारी ने थाने का कमान संभाल लिए है जिससे अवैध शराब माफिया, बालू माफिया में खलबली मच गया है । किसी कारणों से देर से चाण्डिल अनुमण्डल में थाना प्रभारीयों पदस्थापन से माफिया राज कायम हो रही थी । आम जनता के बीच भय माहौल बनता जा रहा था । आम जनता एसपी डाॅ विमल कुमार को धन्यवाद दिया ।

हलांकि चांडिल थाना का कमान 2018 वैंच के चाकुलिया थाने में पदस्थापित थे जिन्हें चांडिल थाना का प्रभार लिया है । वही 2018 वैंच के ही सोनू कुमार को कपाली ओपी का प्रभार संभला । जो पूर्व में पूर्वी सिंहभूम के मानागो थाना अन्र्तगत उलीडीह ओपी थाना का पीछले 15 माह से कमान संभाल रहे थे ।

यूं देखा जाय तो सरायकेला जिले के चाण्डिल अनुमंडल में चाण्डिल थाना और कपाली ओपी अपराध और अवैध कारोबारीयों का हब माना जाता है । वही क्षेत्र में अवैध जमीन कारोबारी का भी बोलबाला है । विभाग ने दोनों युवा अधिकारीयों के कंधे पर मजबूती से विश्वास के साथ कमान दिया है ।

वही नव पदस्थापित चाण्डिल थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में अपराध और अपराधियों के साथ शराब माफियाओं पर पैनी नजर रहेगी । आम जनों को आधुनिक पुलिसिंग का पुरा लाभ मिलेगा साथ ही समस्यओं पर त्वरित कार्रवाही करते हुये निष्पादन का प्रयास करेंगें

कपाली ओपी प्रभारी के रूप में सोनू कुमार ने पदभार संभाला। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के साथ साथ ओपी में लंबित पड़े मामलों का निष्पादन करते हुए दोषियों पर उचित करवाई करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों के साथ सामंजस्य स्थापित कर उनके समास्याओं से अवगत होकर वरीय पदाधिकरी के निर्देशों का पालन करते हुए उसका निष्पादन करेंगे। अवैध बालू के परिचालन के मामले पर नवनियुक्त प्रभारी ने कहा कि इस विषय को लेकर वरीय पदाधिकरी से अवगत कराने के पश्चात उनके निर्देशानुसार दोषियों पर कड़ी से कड़ी करवाई करूंगा। वहीं इन दिनों कपाली क्षेत्र में नशे का कारोबार बढ़ते जा रहा है इस पर उन्होंने वैसे लोगों को चेतावनी दी कि जो नशे के कारोबार से जुड़े हुए हैं वे यह धंधा तुरंत बंद करें नहीं तो वे नेस्त नामूद होने के लिए तैयार रहे।

Advertisements

You missed