Advertisements
Spread the love

कल सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे उपराजधानी दुमका में निर्मित झारखंड के सबसे लम्बे पुल का उद्घाटन….

(प्रखंड समिति रानीश्वर के झामुमो कार्यकर्ता भी होंगे पुल के उद्घाटन समारोह में शामिल…)

दुमका ब्यूरो: मौसम कुमार गुप्ता

सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल सोमवार को उपराजधानी दुमका के कुमड़ाबाद में निर्मित राज्य के सबसे लम्बे पुल का उद्घाटन करेंगे|मौके पर मुख्यमंत्री ओर भी योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे|झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड समिति रानीश्वर के कार्यकर्ता भी पुल के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे|राज्य के सबसे लम्बे पुल के उद्धाटन समारोह में शामिल होने को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है|कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कल सोमवार को 10 बजे बाँसकुली मोड़ से झामुमो कार्यकर्ता मोटरसाइकिल रैली निकालकर उद्घाटन स्थल के लिए रवाना होंगे। उक्त जानकारी दल के प्रखंड सचिव नौशाद शेख ने दी।

You missed