Advertisements

चाकुलिया रेलवे अंडरपास के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत..
चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया में रेलवे के अंडरपास के समीप थर्ड लाइन में रविवार की शाम मालगाड़ी की चपेट में आने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है. इस घटना से लाश के चिथड़े उड़ गए. जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी टाटा की ओर जा रही थी. एक महिला की लाश पोल संख्या 183/12एन और दूसरी महिला लाश पोल संख्या 183/14 ए / एल के पास पड़ी पाई गई.
घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई है. इस दौरान काफी मशक्कत के बाद दोनो महिलाओं का पहचान हो पाया है. एक महिला मुस्लिम बस्ती के हाटचाली निवासी मल्लिका बैगाम है और एक पुरानी अस्पताल के पीछे रहने वाली विशाखा बेहरा के रूप में पहचान हुई है.
