Spread the love

सुगमता के साथ मतदान करिने को लेकर मतदान दलों का हुआ प्रशिक्षण…

 सरायकेला: संजय मिश्रा । रांची लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए आगामी 25 में को होने वाले चुनाव को लेकर 50-ईचागढ़ विधानसभा के पार्टी संख्या 241 से पार्टी संख्या 371 तक के मतदान कर्मियों का मतदान दलों के साथ प्रशिक्षण हुआ। इस अवसर पर उन्हें मतदान कराने को लेकर डमी प्रपत्र भरवाया गया। साथ ही ईवीएम हैंड्स ऑन भी कराया गया। प्रशिक्षण में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में सबको बताया गया कि स्लो वोटिंग को स्पीड अप करने पर विशेष ध्यान रखा जाय। 1200 से अधिक वोटर वाले मतदान केंद्रों पर रिजर्व में से एक एडिशनल पोलिंग ऑफिसर को नियुक्त किया जा सकता है जो मुख्यतः P2 को मदद करेंगे।

Advertisements
Advertisements

जहां 1000 से अधिक वोटर्स हैं, ऐसे मतदान केंद्रों पर जेनरेटर की भी विशेष व्यवस्था होगी, ताकि देर शाम तक वोटिंग में किसी प्रकार का बाधा उत्पन्न ना हो। रिजर्व मतदान कर्मियों की सूची सेक्टर ऑफिसर को भी दी जाएगी जो स्लो मतदान केंद्रों पर रिजर्व में से मतदान कर्मी को लगा सकें। इसके लिए प्रखंड के सभी रिजर्व मतदान कर्मी को सेक्टर के साथ टैग कर दिया जाएगा। बाहर पंक्ति में खड़े लोगों का उचित प्रबंधन के साथ मतदान कराए जाने को लेकर टिप्स दिया गया। हर बूथ पर दो वेब कास्टिंग कैमरा होगा। एक वेव कास्टिंग कैमरा बूथ के अंदर सही जगह पर लगाया जायेगा।

ताकि पी 1 एवं एजेंट को वेब कैमरा के द्वारा स्पष्ट देखा जा सके और दूसरा कैमरा बूथ के बाहर लगेगा, जो बाहर की स्थिति एवं पंक्ति में लगे मतदाता को स्पष्ट दिखा सके। मतदान कर्मियो को बताया गया कि 30 सेकंड में एक वोट डाला जा सके, इसके लिए सभी पीठासीन पदाधिकारी एवं सेक्टर पदाधिकारी विशेष ध्यान देंगे। हेल्प डेस्क हर मतदान केंद्र पर लगाया जायेगा, जहां बीएलओ अपने जगह पर रहकर सबको मदद करेंगे।

Advertisements

You missed