बस और स्कुटी में जबरदस्त टक्कर, एक की मौत,एक की हालात गंभीर, तीसरा घायल…
मुसाबनी ;रिपोर्ट संजय दास. मुसाबनी में तेज रफ्तार की कहर देखने केा मिला । मुसाबनी – घाटशिला के मुख्य मार्ग मे स्थित मेडिया काली मंदिर के समीप स्कुटी और बस के बीच टकराने से एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हुआ। स्कूटी मे तीन युवक सवार था, जिसमे तीसरा युवक को हल्का.फुल्का चोट लगा और वह सुरक्षित है । घायल युवक को ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया । तीनों युवक घाटशिला प्रखंड के डोभा जनमोनी गांव बताया जा रहा है ।
