Spread the love

आदिवासी बच्चों को शिक्षा का अधिकार से वंचित किया जा रहा है। ..हाबिल मुर्मू

नोनीहाट: अक्षय मिश्रा
रानीश्वर प्रखंड के अंतर्गत रगालिया पंचायत के ग्राम पाथरचाल में ग्रामीणों के माँग पर आदिवासी मूलवासी विकास मोर्चा का एक बैठक केन्द्रीय अध्यक्ष हाबिल मुर्मू के नेतृत्व पर संपन्न हुआ। जिसमें ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि सरकार द्वारा विगत पांच छः साल से पाथरचाल ग्राम के प्राथमिक विद्यालय का विलोपन पलाशपाड़ा में किए जाने के कारण पाथरचाल के छोटे बच्चे शिक्षा का अधिकार से वंचित होने लगे हैं।
पाथरचाल ग्राम से पलाशपाड़ा विद्यालय की दूरी तकरीबन डेढ़ किलोमीटर होने के कारण ग्रामीण बच्चों को पढ़ाई से मोह भंग हो गया पाथरचाल ग्राम का प्राथमिक विद्यालय बंद कर विलोपन से बच्चों का शिक्षा का अधिकार से वंचित किया गया है। पाथरचाल प्राथमिक विद्यालय चालू करने की माँग की गयी। आगे उन्होंने कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत संथाल आदिवासी बच्चों को शिक्षा का अधिकार से वंचित किया जा रहा है। स्थानीय विधायक का मौनधारण होना एक बहुत बड़ा सवाल आदिवासी मूलवासी विकास मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष हाबिल मुर्मू ने कहा कि प्रखंड प्रशासन यथाशीघ्र पाथरचाल ग्राम के विद्यालय को चालू करे और बच्चों का शिक्षा का अधिकार को संरक्षण करे अन्यथा जनांदोलन की जाएगी।

Advertisements

You missed