अनगड़ा के जमुवारी गांव के स्वर्ण रेखा नदी तट में आयोजित हुआ टुसु मेला…
अर्जुन कुमार नामकुम:
राँची/अनगड़ा । अनगड़ा प्रखंड के हेसल पंचायत अंतर्गत जमुवारी गांव के स्वर्ण रेखा नदी तट पर टुसु मेला समिति जमुवारी की ओर से आयोजित विशाल टुसु मेला में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था । मेला में खिजरी विधायक राजेश कच्छप शामिल हुए । श्री कच्छप ने कहा युवा पीढ़ी पढ़ाई के साथ साथ अपनी संस्कृति को भी बचाये रखें । इस दौरान उन्होंने लोगों को टुसु मेला का शुभकामनाएं दिया ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा व हेसल मुखिया कविता देवी रहें । मेला के मुख्य संरक्षक तुलसी पहान अध्यक्ष सोहन पहान कोषाध्यक्ष अर्जुन राम गोविंद मुंडा उप मुखिया दुर्गा महतो पंचायत समिति सदस्य मदरा मुंडा वार्ड सदस्य प्रदीप महतो विक्रम मुंडा यमुना मुंडा सुरेन्द्र पहान संरक्षक गबेशर महतो मासु ग्राम प्रधान देवराज पहान हेसल ग्राम प्रधान रामनाथ करमाली आकाश मुंडा एवं अन्य सभी सदस्यों का मेला को सफल बनाने में अहम योगदान रहा । मौके पर आजसू पार्टी अनगड़ा प्रखंड अध्यक्ष जगरनाथ महतो भाजपा नेता रामसाय मुंडा समेत हजारों की संख्या में महिला पुरूष मौजूद रहें ।