टुसू पर्व और झुमूर गीत झारखंड संस्कृति की धरोहर है- भाजपा नेता सरोज…
विश्वकर्मा सिंह चाकुलिया:भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह समाजसेवी सरोज महापात्र ने मकर संक्राति के शुभ अवसर पर चाकुलिया प्रखंड के लगभग सभी टुसू मेला में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. इस दौरान टुसु मेला का समापन प्रखंड के कुम्हारीशोल एवं रघुनाथपूर गांव में देर रात तक झुमुर संगीत कार्यक्रम में जमकर मादर बजाकर नृत्य भी किया.
टुसु पर्व के पावन अवसर पर क्रमशः बीरदोह पंचायत के ढेंगाम, रघुनाथपूर, कालियाम पंचायत के खांरदौली, मालकूंडी पंचायत के मालकुंडी, सीमदी पंचायत के लोहामालिया, कुम्हारीशोल, चालूनिया पंचायत के चालूनिया, शिमातशोल, काॅटाबनी जैसे गांवों में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया.इस दरम्यान भाजपा नेता सरोज का स्वागत आदिवासी परम्परा में गाजा – बाजा के साथ आदिवासी नृत्य भी किया.
इस दौरान सभी मेला में भाजपा नेता सरोज ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्धाटन किया. मेला में क्रिडा प्रतियोगिता में सफल हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. भाजपा नेता मेलों मे उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की संस्कृति का धरोहर टुसू पर्व और झुमूर संगीत है. इसे हम सभी को मिलकर एकजुट होकर बचा के रखना होगा.
सभी लोगों से अपिल करते हुए भाजपा नेता सरोज ने कहा अगले वर्ष भी टुसू मेला इस क्षेत्र में जोरदार ढंग से मनाई जाय. उन्होंने कहा की जॅहा मेरी आवश्यकता पडे तो मैं हर तरह की सहयोग करने पर आगे रहूॅगा. मालकुंडी पंचायत के मालकूंडी मेला में भी भाजपा नेता सरोज ने आदिवासी परम्परागत पाता नाच में आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ धमसा बजाकर जमकर थिरके. इस मौके पर बंकीम महतो, महादेव सिंह, आदित्य मंगराज, तापस महतो, लालटू महतो, संजय नायेक, महादेव नायेक, सपन पातर, संजय गोवाला, लखी महतो, धनंजय महतो, कनक मैती, कृपासिंधू मुण्डा आदि उपस्थित थे.