Spread the love

चार दिवसीय एफएलएन शिक्षक प्रशिक्षण के दो बैचों का हुआ समापन…

सरायकेला। सरायकेला स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में दो बैंचों में आयोजित की जा रही चार दिवसीय एफएलएन शिक्षक प्रशिक्षण का रविवार को समापन किया गया। इस अवसर पर सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रबिकांत भकत सहित शिक्षक प्रशिक्षक धर्मेंद्र प्रधान, बिचित्रानंद प्रधान एवं परमेश्वर महतो ने प्रशिक्षण प्राप्त किये शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी को विद्यालय में बच्चों के बीच लागू कर प्रशिक्षण के महत्व को शिक्षा हित में संचालित किया जाए।