Spread the love

दोपाई में दो दिवसीय छऊ नृत्य का आयोजन,समापन समारोह में शामिल हुए खूंटपानी प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा…

सरायकेला: संजय मिश्रा  खूंटपानी प्रखंड के दोपाई पंचायत के छऊ नृत्य समिति दोपाई की ओर से दो दिवसीय छऊ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बीते शनिवार की रात खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा शामिल हुए. इस दौरान प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने छऊ नृत्य को क्षेत्र का धरोहर बताया.

Advertisements

उन्होंने क्षेत्र के लोक कलाओं को संरक्षित करने वाले कलाकारों को बधाई दी.दोपाई गांव में आयोजित छऊ नृत्य में उक्त गांव के कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी के प्रेम पर आधारित माया बंधन नृत्य पेश कर ऐसा समां बांधा की सभी दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये.दर्शकों ने श्रीकृष्ण बाल लीला पर आधारित कालिया दमन,मथुरा गमन नृत्य को काफी सराहा.

दोपाई में बडी संख्या में दर्शक रात भर छऊ नृत्य का आनंद लेते रहे.इस मौके ग्रामीण मेला का भी आयोजन किया गया था.मेला का आनंद लेने के लिये बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे.मालूम हो कि दोपाई गांव में हर वर्ष छऊ नृत्य का आयोजन होता आ रहा है.मौके पर सुभाष तियू, बिनोद तियू,सन्नी तियू,अर्जुन हेम्ब्रम,लालसिंह तियू,जगिरा तियू,डॉक्टर सामंत,मधु तियू आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed