Advertisements
Spread the love

हेंसल पेट्रोल पंप के समीप दो मोटरसाइकिल आपस मे जोरदार टक्कर। तीन घायल।

राजनगर:-हाता – चाईबासा मुख्य मार्ग ( एनएच 220) के हेंसल पेट्रोल पंप के समीप दो मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन ब्यक्ति घायल हो गया. सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर लाया गया. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम जमशेदपुर रेफर किया गया. घटना शाम साढ़े छह बजे की बतायी जाती है.
मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के सिजूलता निवासी रोहित महाकुड़ (28 वर्ष) अपने मोटरसाइकिल से हेंसल गया था, वहां से लौटने के क्रम में इटापोखर निवासी कारु माझी (40 वर्ष) की मोटरसाइकिल से सीधी भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों मोटरसाइकिल पर सवार सभी लोग फेंका गया. जिससे रोहित महाकुड़, कारु माझी एवं उनकी 13 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी माझी भी घायल हो गए.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में सभी घायलों को इलाज कर रहे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन सोरेन ने बताया कि रोहित महाकुड़ एवं कारु माझी को शिर एवं शरीर में गंभीर चोंटे लगी है. लक्ष्मी माझी भी पैर पर चोटें लगी है.

You missed

राजनगर : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में निकाला गया तिरंगा यात्रा…