Spread the love

स्वीप के तहत एस आई आर बी -1 में वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन कर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन…

दुमका ; मौसम गुप्ता 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका आंजनेयुलु दोड्डे के निदेश पर स्वीप के तहत एस आई आर बी -1 मे वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन करते हुए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें फॉर्म 6, 7, 8 के बारे बताया गया एवं वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम में हेल्प डेस्क मैनेजर जयंत कुमार अमित मुर्मू निलेश कुमार एवं एस आई आर बी -1 के नोडल ऑफिसर रफाएल बाखला एवं वहां के कर्मी भी सम्मिलित थे।

You missed