Spread the love

अखिल भारतीय आदिवासी मूलवासी रक्षा मोर्चा के बैनर तले हथियाडीह के ग्रामीणों ने जिला समाहरणालय के समक्ष कंपनी के विरुद्ध किया प्रदर्शन…

सरायकेला – संजय मिश्रा ।

अखिल भारतीय आदिवासी मूलवासी रक्षा मोर्चा के बैनर तले हथियाडीह के ग्रामीणों ने जिला समहरणालय पहुंचकर प्रदर्शन की। अखिल भारतीय आदिवासी मूलवासी रक्षा मोर्चा मुख्य सलाहकार सह अध्यक्ष संग्राम मार्डी, माझी बाबा शंभु मार्डी एवं ग्राम प्रधान रतनलाल महतो के नेतृत्व में पारंपरिक हथियारों से लैश ग्रामीण महिला-पुरुषों ने सोमवार को जिला समहरणालय में पहुंचकर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सह आंदोलनकारी सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि हथियाडीह गांव में संविधान के विरुद्ध कार्य किया गया है।जिसमें बिना ग्राम सभा के अनुमति से गांव के फुटबॉल मैदान को किस इ किसी कंपनी को अपनी उद्योग लगाने के लिए दे सकती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का आक्रोश अभी शांत नहीं हुआ है।

इस मुद्दे को लेकर आगामी 20 दिसंबर से पुनः हथियाडीह गांव में धरना दिया जाएगा। अपने संबोधन में अखिल भारतीय आदिवासी मूलवासी रक्षा मोर्चा मुख्य सलाहकार सह अध्यक्ष संग्राम मार्डी ने कहा कि धारा 144 लगाने के नाम पर जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के साथ छल किया गया है। उन्होंने कहा कि धारा 144 निरोधात्मक कार्रवाई के लिए लगाई जाती है। धारा 144 के लगे होने के बावजूद कंपनी द्वारा जमीन पर अपनी बाउंड्री कार्य चलाया जा रहा है। सलमा हांसदा ने कहा कि जमीन अधिग्रहण का विरोध करने वाली महिला और पुरुषों के साथ प्रशासन द्वारा अभद्र व्यवहार तथा मारपीट की गई है। इस आंदोलन को आगे और तीव्र किया जाएगा। प्रदर्शन कार्यक्रम में धर्मू, गिरिधान प्रधान, शिवराम, दिनकर, विकास हेंब्रम, दीपक, संध्या रानी महतो, सोनामुनी सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed